CG Box News Blog Breaking news पीएम मोदी के सामने सीएम विष्णुदेव साय रखेंगे “विकसित छत्तीसगढ़” का रोडमैप, नीति आयोग की बैठक में रखेंगे बड़े विजन
Breaking news Chhattisgarh Politics

पीएम मोदी के सामने सीएम विष्णुदेव साय रखेंगे “विकसित छत्तीसगढ़” का रोडमैप, नीति आयोग की बैठक में रखेंगे बड़े विजन

विकसित छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट नीति आयोग 2025

विकसित छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट नीति आयोग 2025

रायपुर। विकसित छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट नीति आयोग 2025, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य के विकास का विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी बैठक में शामिल होंगे।

बैठक से पूर्व सीएम साय ने एक वीडियो संदेश में बताया कि “विकसित भारत 2047” के लक्ष्य की तर्ज पर “विकसित छत्तीसगढ़” का विस्तृत विजन तैयार किया गया है, जिसे आज पीएम मोदी के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।

सीएम साय ने कहा कि राज्य सरकार बस्तर सहित सभी क्षेत्रों के समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि नक्सलवाद अब अपने अंत की ओर है क्योंकि सरकार ने विकास और सुरक्षा दोनों को प्राथमिकता दी है।

बैठक में मुख्यमंत्री राज्य की नई औद्योगिक नीति, निवेश को बढ़ावा देने की रणनीतियाँ, और रोजगार के नए अवसरों की संभावनाओं को उजागर करेंगे। सीएम साय ने भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़, पीएम मोदी के “विकसित भारत” के सपने को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ सरकार इस मंच से केंद्र से अतिरिक्त सहयोग की भी मांग करेगी।

Exit mobile version