गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। गौरेला थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पढ़ाई के उद्देश्य से गौरेला आई एक नाबालिग छात्रा को स्थानीय युवक अंशुल सोनी ने अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसके साथ शारीरिक शोषण करता रहा। जब अंशुल के दोस्त अभिषेक चक्रधारी को इस बारे में जानकारी मिली, तो उसने भी छात्रा के साथ बलात्कार किया।
इस घिनौनी घटना से आहत छात्रा ने साहस जुटाकर अपने परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद परिजन गौरेला थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 5, 6 तथा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 3(5), 351(3), 64 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है और मामले की विवेचना जारी है।