CG Box News Blog Uncategorized Saif Ali Khan पर हमला करने वाले आरोपी को दुर्ग RPF पोस्ट ने किया गिरफ्तार…
Uncategorized

Saif Ali Khan पर हमला करने वाले आरोपी को दुर्ग RPF पोस्ट ने किया गिरफ्तार…

रायपुर: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर 15 से 16 जनवरी की दरमियानी रात एक हमलावर ने चाकू से 6 बार हमला किया था। यह हमला तब हुआ जब हमलावर उनके घर में चोरी की नियत से घुसा था। हमलावर ने सैफ अली खान पर ताबड़तोड़ हमला किया और वहां से फरार होने में सफल रहा।

गिरफ्तारी की जानकारी

इस मामले में दुर्ग आरपीएफ पोस्ट की टीम ने एक आरोपी को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद, दुर्ग आरपीएफ ने मुंबई पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी है।

मुंबई पुलिस की टीम की तैयारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस की एक टीम आरोपी को लेने के लिए रवाना हो गई है और वे लगभग रात 8 बजे तक दुर्ग पहुंचने की उम्मीद कर रही हैं। इसके बाद आरोपी को मुंबई पुलिस को सौंपा जाएगा।

सुरक्षा और जांच

इस घटना ने सैफ अली खान के सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं, और पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी से यह उम्मीद जताई जा रही है कि सैफ अली खान पर हुए हमले के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सकेगा और न्याय सुनिश्चित किया जा सकेगा।

Exit mobile version