CG Box News Blog Uncategorized HMPV वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की सतर्कता, स्वास्थ्य मंत्री ने दी सलाह…
Uncategorized

HMPV वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की सतर्कता, स्वास्थ्य मंत्री ने दी सलाह…

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें उन्होंने इस वायरस से घबराने की बजाय सावधानी बरतने की सलाह दी। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के बाद से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की है और इस वायरस के मामले में भी स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी रखे हुए है।

उन्होंने बताया कि HMPV वायरस के मरीज कुछ राज्यों में मिले हैं, और छत्तीसगढ़ में इस वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने विशेष निगरानी शुरू कर दी है। मंत्री ने आम जनता से अपील की कि वे सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों से दूर रहें और स्वच्छता का ध्यान रखें।

स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों ने HMPV वायरस से बचाव के लिए सुझाव दिए, जैसे भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना, सर्दी खांसी वाले मरीजों से संपर्क से बचना और नियमित रूप से हाथ धोना। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि यह वायरस खांसने, छींकने, संक्रमित व्यक्ति से संपर्क और दूषित सतहों से फैल सकता है।

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि इस वायरस के कारण घबराने की कोई बात नहीं है, लेकिन सतर्क रहकर इसे फैलने से रोका जा सकता है।

Exit mobile version