CG Box News Blog Uncategorized सक्ती ओबीसी वर्ग की आरक्षण में कटौती के विरोध में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी…
Uncategorized

सक्ती ओबीसी वर्ग की आरक्षण में कटौती के विरोध में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी…

सक्ती.त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग के आरक्षण में कटौती को लेकर ओबीसी समाज में गहरा आक्रोश है। आरोप है कि इस कदम से ओबीसी वर्ग के आरक्षण को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है। इस विरोध को लेकर सर्व ओबीसी समाज ने अब सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है।

गबेल समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष लालू गबेल ने जानकारी दी कि 8 जनवरी को सक्ती जिले के सभी विकासखंडों में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण का प्रस्ताव लागू किया गया। इस प्रस्ताव में ओबीसी वर्ग के अधिकारों का हनन किया गया है। इसके विरोध में ओबीसी वर्ग ने राज्यपाल से लेकर जिला प्रशासन तक लिखित आपत्ति दर्ज कराई है।

प्रशांत गवेल एवं गौरव गवेल 10 जनवरी को सर्वदलीय ओबीसी समाज ने सक्ती जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि पिछले चुनाव की तरह ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया गया, तो 15 जनवरी को सक्ती जिला मुख्यालय स्थित कचहरी चौक में उग्र जन आंदोलन किया जाएगा। इस आंदोलन में हजारों ओबीसी समाज के लोग जुटेंगे और सड़क पर उतरकर चक्काजाम करेंगे।

सक्ती में ओबीसी आरक्षण पर उठे विवाद के बाद अब राजनीतिक और सामाजिक दबाव बढ़ता जा रहा है, और इस मुद्दे को लेकर आगामी प्रदर्शन को लेकर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

Exit mobile version