CG Box News Blog Uncategorized रतनजोत के बीज खाने से 9 स्कूली बच्चे बीमार, जिला अस्पताल में चल रहा सभी का उपचार…
Uncategorized

रतनजोत के बीज खाने से 9 स्कूली बच्चे बीमार, जिला अस्पताल में चल रहा सभी का उपचार…

धमतरी। जिले में रतनजोत के बीज का सेवन करने से 9 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए हैं। सभी बच्चों को तुरंत ग्रामीणों द्वारा धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। बच्चों की स्थिति अब बेहतर बताई जा रही है। यह घटना सेमरा सी गांव की है।

मंगलवार को ये सभी बच्चे स्कूल से लौटते समय खेलते हुए रतनजोत के बीज खा गए थे। इसके बाद रात में उनकी तबियत बिगड़ गई। सभी को उल्टियां होने लगीं। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन्होंने रतनजोत के बीज खाए थे। इसके बाद सभी बच्चों को रात में ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उपचार के बाद सभी की स्थिति अब ठीक है। जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दी जाएगी।

Exit mobile version