CG Box News Blog Uncategorized निकाय चुनाव के लिए भाजपा कोर कमेटी की बैठक शुरू, रणनीति पर होगी चर्चा..
Uncategorized

निकाय चुनाव के लिए भाजपा कोर कमेटी की बैठक शुरू, रणनीति पर होगी चर्चा..

रायपुर, 8 जनवरी 2025: छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की कोर कमेटी, मंत्रिमंडल और महामंत्रियों की बैठक आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुरू हो गई है। बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कर रहे हैं।

बैठक में निकाय और पंचायत चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जिनमें महापौर, अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों का चयन भी शामिल है। इसके अलावा, चुनाव प्रभारी तय किए जाएंगे और उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया के मापदंडों पर भी चर्चा होगी।

बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा समेत सभी मंत्री और कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित हैं। इस बैठक के माध्यम से पार्टी अपनी रणनीति को अंतिम रूप देगी, जिससे आगामी चुनावों में भाजपा की स्थिति मजबूत हो सके।

Exit mobile version