CG Box News Blog Badi Khabar दुर्ग: चंदखुरी स्थित भवानी राइस मिल में भीषण आग, लाखों का बारदाना जलकर खाक
Badi Khabar Breaking news Chhattisgarh

दुर्ग: चंदखुरी स्थित भवानी राइस मिल में भीषण आग, लाखों का बारदाना जलकर खाक

दुर्ग (छत्तीसगढ़)।
दुर्ग जिले के चंदखुरी क्षेत्र में स्थित भवानी राइस मिल में आज अचानक भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग मिल के बारदाना गोदाम में लगी थी, जिसमें लाखों रुपए मूल्य का बारदाना जलकर राख हो गया। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से भी साफ नजर आ रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही इलाके में अफरातफरी मच गई और तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, वरना आसपास के अन्य गोदामों और मिल परिसर को भी नुकसान हो सकता था। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग की टीम घटना की जांच में जुटी है।

मिल संचालक का कहना है कि आग से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति का माहौल बना हुआ है और लोग अब भी घटना स्थल के आसपास जमा हैं।

Exit mobile version