रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त कर में 1 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है। यह नई व्यवस्था 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी, जिसकी अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है। अब तक राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल पर 24% टैक्स के साथ 2 रुपये अतिरिक्त वसूलती थी, लेकिन अब यह अतिरिक्त कर घटाकर 1 रुपये कर दिया गया है।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी की घोषणा
विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए इस कटौती की घोषणा की थी। सरकार का मानना है कि इससे प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत मिलेगी। वाणिज्यिक कर विभाग ने इस संबंध में राजपत्र अधिसूचना जारी कर दी है, जिससे कटौती को आधिकारिक रूप से मंजूरी मिल गई है।
1 अप्रैल से लागू होंगी नई कीमतें
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गई इस घोषणा से राज्य के नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। नई कीमतें 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होंगी, जिससे पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतें 1 रुपये तक कम हो जाएंगी।