CG Box News Blog Uncategorized कमल विहार में संदिग्ध परिस्थिति में मिली नाबालिग लड़की की लाश, हत्या की आशंका…
Uncategorized

कमल विहार में संदिग्ध परिस्थिति में मिली नाबालिग लड़की की लाश, हत्या की आशंका…

रायपुर: राजधानी रायपुर के कौशल्या विहार (कमल विहार) में एक अज्ञात नाबालिग लड़की की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह शव सेक्टर-1 में संदिग्ध अवस्था में पाया गया है। नाबालिग की उम्र लगभग 17 साल बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि नाबालिग की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुरानी बस्ती और टिकरापारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि कौशल्या विहार सेक्टर-1 में युवती का शव मिला है। उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्ती नहीं हो पाई है और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। हालांकि, प्रथम दृष्ट्या शव पर चोट के निशान नहीं नजर आ रहे हैं।

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और नाबालिग की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय निवासियों में भय और आशंका का माहौल है।

Exit mobile version