CG Box News Blog Chhattisgarh रायपुर नगर निगम की टैक्स जमा करने की तिथि बढ़ी, 30 अप्रैल तक बिना सरचार्ज भर सकेंगे बकाया
Chhattisgarh

रायपुर नगर निगम की टैक्स जमा करने की तिथि बढ़ी, 30 अप्रैल तक बिना सरचार्ज भर सकेंगे बकाया

अगर आपने अब तक अपने घर या प्रॉपर्टी का टैक्स जमा नहीं किया है, तो चिंता की जरूरत नहीं है। रायपुर नगर निगम ने टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है। इससे उन लोगों को राहत मिलेगी, जिन्होंने अब तक टैक्स नहीं चुकाया था, क्योंकि अप्रैल में जमा करने पर लगने वाला 17% सरचार्ज अब 30 अप्रैल तक नहीं लिया जाएगा

नगर निगम को इस साल 302 करोड़ रुपये टैक्स वसूली का लक्ष्य मिला था, लेकिन अब तक सिर्फ 223 करोड़ रुपये ही जमा हो सके हैं, यानी निगम 79 करोड़ रुपये पीछे है। चुनाव के कारण एआरआई अधिकारियों की ड्यूटी चुनावी कार्यों में लगने से वार्डों में डिमांड नोट नहीं बांटे जा सके, जिससे वसूली प्रभावित हुई।

नगर निगम के अनुसार, रायपुर में कुल 2,71,690 प्रॉपर्टी टैक्स दाता हैं, जिनमें से 1,98,184 ने टैक्स जमा किया, जबकि 73,506 अब भी बकाया हैं। इस साल निगम ने बड़े बकायेदारों की सूची बनाई है, जिसमें कॉम्प्लेक्स, सरकारी संस्थान, दुकानें, फैक्ट्रियां और बड़े शोरूम शामिल हैं। इनमें से कई पिछले 5 वर्षों से टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं, जिससे नगर निगम की आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है।

सख्ती की तैयारी:
बकायेदारों से टैक्स वसूलने के लिए निगम आयुक्त और तत्कालीन महापौर ने संपत्तियों की कुर्की के आदेश जारी किए थे, जिससे हड़कंप मच गया। इसके बावजूद कई लोगों ने अब तक टैक्स जमा नहीं किया। निगम अब वसूली के लिए और सख्त कदम उठाने की तैयारी में है।

Exit mobile version