रायपुर में कोरोना अफवाह: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस को लेकर फैल रही खबरें अफवाह साबित हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग और राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने स्पष्ट किया है कि राज्य में अब तक कोरोना का कोई भी पुष्ट मामला सामने नहीं आया है। रायपुर स्थित लैब में पूछताछ के बाद भी किसी कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि नहीं हुई है।
मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने कहा कि वर्तमान में कोई मरीज नहीं मिला है, लेकिन सभी जरूरी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। देशभर में कोरोना केस फिर से बढ़ने के मद्देनज़र सतर्कता बरतना ज़रूरी है।
अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बताया कि इलाज व्यवस्था, दवाएं, बेड, ऑक्सीजन, पीपीई किट और टेस्टिंग सुविधा को अपडेट किया जा रहा है। मरीज बढ़ने पर कोरोना वार्ड फिर से सक्रिय किया जाएगा।
कोरोना के लक्षण:
बुखार
खांसी
सांस लेने में तकलीफ
बहती या भरी हुई नाक
शरीर में दर्द
बचाव के उपाय:
खांसते-छीकते समय मुंह ढकें
सर्दी-ज़ुकाम के मरीजों से दूरी बनाए रखें
मांसाहार और जंगली जानवरों से परहेज़ करें
हाथों को बार-बार धोते रहें