CG Box News Blog Badi Khabar CGMSC घोटाला: बड़ी कार्रवाई, 6 आरोपियों के खिलाफ EOW ने दायर की 18 हजार पन्नों की चार्जशीट
Badi Khabar Breaking news Chhattisgarh

CGMSC घोटाला: बड़ी कार्रवाई, 6 आरोपियों के खिलाफ EOW ने दायर की 18 हजार पन्नों की चार्जशीट

रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों के खिलाफ करीब 18 हजार पन्नों की विस्तृत चार्जशीट अदालत में पेश कर दी है। इस कदम के बाद इस बहुचर्चित घोटाले में न्यायिक प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है।

EOW ने अपनी जांच के दौरान आरोपियों के खिलाफ गंभीर साक्ष्य और गवाही इकट्ठा की है, जो चार्जशीट में शामिल किए गए हैं। घोटाले में सरकारी धन के दुरुपयोग, फर्जीवाड़ा, और भारी वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं।

क्या है मामला?

CGMSC घोटाला उस वक्त सामने आया था जब यह आरोप लगे कि दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की खरीदी में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। गुणवत्ता से समझौता करते हुए महंगी दरों पर सामग्री खरीदी गई और कई फर्जी कंपनियों को भुगतान किया गया।

जांच में सामने आए तथ्य

  • फर्जी बिलिंग और पेमेंट
  • कम गुणवत्ता की दवाइयां और उपकरणों की खरीदी
  • सरकारी नियमों का उल्लंघन कर टेंडर प्रक्रिया में हेराफेरी
  • कई दस्तावेजों में जानबूझकर की गई गड़बड़ियां

आगे की कार्रवाई

EOW अधिकारियों के मुताबिक चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब कोर्ट द्वारा आरोपियों के खिलाफ विचारणीय कार्रवाई शुरू होगी। यदि कोर्ट आरोप तय करती है तो आगे गवाही और सबूतों की सुनवाई का चरण आएगा।

EOW ने यह भी संकेत दिया है कि घोटाले में शामिल अन्य संदिग्धों के खिलाफ भी जल्द ही अगली कार्रवाई की जा सकती है।

Exit mobile version