April 24, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Uncategorized

राजनांदगांव के शख्‍स के साथ किया बड़ा साइबर फ्रॉड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजनांदगांव: अंबागढ़ चौकी पुलिस ने बिहार के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने मोबाइल हैक कर नौ लाख 90 हजार 10 रुपये की ऑनलाइन ठगी की थी। आरोपियों ने लोगों को लिंक भेजकर उनके मोबाइल हैक किए और ओटीपी डालकर ठगी की। पुलिस ने दोनों को चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के रांगाटाड गांव से गिरफ्तार किया और उनके पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए।

कैसे हुई ठगी?

आरोपियों ने बताया कि वे पहले लोगों के मोबाइल पर लिंक भेजते थे। जैसे ही मोबाइल धारक लिंक खोलते, उनका मोबाइल हैक हो जाता और आरोपी ओटीपी डालकर ठगी कर लेते थे। इसी तरह दिलीप कुमार गुप्ता के मोबाइल को हैक कर आरोपियों ने अलग-अलग मोबाइल नंबर से नौ लाख 90 हजार 10 रुपये की ठगी की। घटना 14 अक्टूबर की है, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामले की जांच शुरू की।

आरोपी कौन हैं?

गिरफ्तार आरोपी बिपिन दास (19 वर्ष) और संदीप कुमार दास (21 वर्ष) बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने इन आरोपियों को चंद्रमंडी थाना की मदद से ग्राम रांगाटाड में रेड करके गिरफ्तार किया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल नंबर ट्रेस किए और इसके बाद बिहार के चंद्रमंडी थाना पहुंची। स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी गांव से पकड़े गए। पुलिस ने आरोपियों से चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं और मामले की और जांच की जा रही है।

आरोपियों ने कबूला अपराध

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे रविदास नामक अपने साथी के साथ मिलकर ठगी कर रहे थे और झारखंड और बिहार के सीमावर्ती इलाके में सक्रिय थे। पुलिस अब उनके अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है और जल्द ही अधिक गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video