CG Box News Blog Badi Khabar मुख्यमंत्री ने देश के पहले हाइड्रोजन फ्यूल लॉजिस्टिक ट्रक को दिखाई हरी झंडी
Badi Khabar Breaking news Chhattisgarh

मुख्यमंत्री ने देश के पहले हाइड्रोजन फ्यूल लॉजिस्टिक ट्रक को दिखाई हरी झंडी

रायपुर, 10 मई 2025 — मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास परिसर से देश के पहले हाइड्रोजन फ्यूल पर चलने वाले लॉजिस्टिक ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने ट्रक के चालक को अपने हस्ताक्षर की हुई चाबी सौंपकर इस ऐतिहासिक पहल की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने इस नवाचार के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) और अडानी नैचरल रिसोर्सेस को बधाई दी और कहा कि यह कदम राज्य और देश को हरित ऊर्जा की दिशा में तेजी से आगे ले जाएगा।

उन्होंने कहा, “यह ट्रक न केवल लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में नई क्रांति लाएगा, बल्कि प्रदूषण को कम करने में भी अहम भूमिका निभाएगा। छत्तीसगढ़ अब स्वच्छ ऊर्जा की राह पर देश के लिए एक उदाहरण बनेगा।”

इस ऐतिहासिक पहल से साफ ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, जिससे प्रदेश की साख भी राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी।

Exit mobile version