CG Box News Blog Badi Khabar बलौदाबाजार: मौलवी ने ग्रामीणों से की 40 लाख की ठगी, फरार होने के बाद मचा हड़कंप
Badi Khabar Breaking news Chhattisgarh

बलौदाबाजार: मौलवी ने ग्रामीणों से की 40 लाख की ठगी, फरार होने के बाद मचा हड़कंप

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़ — जिले के बिटकुली गांव से एक चौंकाने वाला धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गांव की मस्जिद में वर्षों से बच्चों को पढ़ाने वाला मौलवी मिर्जा जलील बेग ग्रामीणों का विश्वास जीतकर करीब 40 लाख रुपये की ठगी कर फरार हो गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मिर्जा जलील बेग लंबे समय से गांव में रहकर धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी शामिल था। उसका व्यवहार और सरलता देखकर ग्रामीणों ने उस पर आंख मूंदकर भरोसा किया। इसी भरोसे का फायदा उठाते हुए उसने लोगों से व्यक्तिगत मदद, निवेश, धार्मिक कारणों और सामाजिक योजनाओं के नाम पर धीरे-धीरे लाखों रुपये इकट्ठा कर लिए।

ग्रामीणों का आरोप है कि मिर्जा बेग ने सोने-चांदी, नकदी और कुछ मामलों में जमीन के सौदे के नाम पर भी रुपये वसूले। जब लोगों ने पैसे वापस मांगने शुरू किए तो वह बहाने बनाने लगा और अचानक कई महीनों पहले गांव से गायब हो गया।

ग्रामीणों ने अब पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और मौलवी की गिरफ्तारी की मांग की है। पीड़ितों का कहना है कि मौलवी न सिर्फ आर्थिक नुकसान पहुंचाकर गया है, बल्कि उनके विश्वास को भी तोड़ा है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और मिर्जा जलील बेग की तलाश जारी है। प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पीड़ितों से विस्तृत बयान लिए जा रहे हैं।

(रिपोर्ट: स्थानीय संवाददाता, बलौदाबाजार)

यह घटना धार्मिक आस्था और सामाजिक भरोसे से जुड़े सवाल भी खड़े करती है। प्रशासन से ग्रामीणों को उम्मीद है कि दोषी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाएगी।

Exit mobile version