CG Box News Blog Badi Khabar बलौदाबाजार: ज्वेलर्स की दुकान में ग्राहक बनकर करती रही चोरी, CCTV फुटेज से खुली पोल, महिला गिरफ्तार
Badi Khabar Breaking news Chhattisgarh

बलौदाबाजार: ज्वेलर्स की दुकान में ग्राहक बनकर करती रही चोरी, CCTV फुटेज से खुली पोल, महिला गिरफ्तार

बलौदाबाजार। शहर के गांधी मंदिर वार्ड स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंची एक महिला द्वारा की गई चतुराई भरी चोरी का खुलासा हुआ है। महिला ने लगातार चार बार दुकान में आकर चांदी के जेवरात पार किए, लेकिन दुकानदार को इसका अंदाज़ा नहीं लग पाया। बार-बार जेवर गायब होने से परेशान दुकानदार ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तब महिला की करतूत सामने आई

पीड़ित दुकानदार विकास सराफ ने 14 मई को सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने बताया कि 3, 7, 11 और 14 मई को एक ही महिला उनकी दुकान में आई और चांदी की पायल और बिछिया चोरी कर ले गई। चोरी की कुल कीमत लगभग ₹75,000 आंकी गई है।

शिकायत के आधार पर थाना सिटी कोतवाली में धारा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी महिला की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी महिला आशा लुनिया (35 वर्ष), निवासी ग्राम घुटकू, थाना कोनी, जिला बिलासपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में महिला ने चोरी की बात कबूल कर ली। उसके कब्जे से चोरी किए गए चांदी के 2 जोड़ी पायल और 2 जोड़ी बिछिया बरामद किए गए हैं।

फिलहाल महिला को न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या महिला ने अन्य दुकानों में भी इसी तरह की चोरी की घटनाएं की हैं।

यह घटना व्यापारियों के लिए सतर्कता का संकेत है, और यह स्पष्ट करती है कि चोरी के मामलों में सीसीटीवी निगरानी कितनी अहम भूमिका निभा सकती है।

Exit mobile version