CG Box News Blog Chhattisgarh प्रधानमंत्री करेंगे छत्तीसगढ़ दौरा, हिंदू नववर्ष पर छत्तीसगढ़ को मोलेगी बड़ी सौगात
Chhattisgarh

प्रधानमंत्री करेंगे छत्तीसगढ़ दौरा, हिंदू नववर्ष पर छत्तीसगढ़ को मोलेगी बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक राजधानी बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह ऐतिहासिक आयोजन हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्र के पहले दिन आयोजित किया जा रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।

प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत मोहभट्ठा में किया जाएगा, जहां वे विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह दौरा लोकसभा, विधानसभा और नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद कार्यकर्ताओं के बीच उनका पहला आगमन है, जिसे लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासन ने सुरक्षा और आयोजन की व्यापक तैयारियां की हैं ताकि यह कार्यक्रम भव्य और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

Exit mobile version