April 25, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Uncategorized

दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवारों को रौंदा, 3 की मौके पर हुई मौत..

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की जान चली गई। यह हादसा कसडोल थाना क्षेत्र के कलमीडीह गांव में हुआ, जहां तेज रफ्तार हाइवा ने मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को रौंद दिया।

हादसे की जानकारी
हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान महराजी अर्जुन गांव के निवासी के रूप में हुई है। मृतकों में राजु कर्ष (23 वर्ष), पिता समारू कर्ष, परमेश्वर पैकरा (22 वर्ष) और दुर्गेश कर्ष शामिल हैं। सभी युवक नए साल के मौके पर तुरतुरिया गए हुए थे और वहां से एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। रात लगभग 12 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
सूचना मिलने पर कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में 25-25 हजार रुपये की राशि प्रदान की है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video