CG Box News Blog Badi Khabar छत्तीसगढ़ में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंपस शुरू, डिप्टी सीएम शर्मा बोले- युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर
Badi Khabar Breaking news Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंपस शुरू, डिप्टी सीएम शर्मा बोले- युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर

छत्तीसगढ़ में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंपस शुरू, डिप्टी सीएम शर्मा बोले- युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) का कैंपस शुरू कर दिया गया है। इस खास मौके पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने उद्घाटन समारोह में शिरकत की और इसे प्रदेश के युवाओं के लिए बेहतरीन अपॉर्चुनिटी करार दिया।

डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ के छात्रों को फॉरेंसिक साइंस जैसे विशिष्ट क्षेत्र में पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं और फॉरेंसिक साइंस के क्षेत्र में करियर बनाकर देश-प्रदेश का नाम रोशन करें।

🔹 एडमिशन कैसे लें?

नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक छात्रों को विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

  • एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से चयन किया जाएगा।
  • शैक्षणिक योग्यता के आधार पर भी कुछ कोर्स में दाखिला मिलेगा।
  • डिटेल्ड नोटिफिकेशन और आवेदन प्रक्रिया जल्द ही जारी की जाएगी।

🔹 किन कोर्सेज में मिलेगा दाखिला?

NFSU कैंपस में फॉरेंसिक साइंस, साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल फॉरेंसिक, डीएनए फिंगरप्रिंटिंग, फॉरेंसिक केमिस्ट्री जैसे विषयों में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज संचालित किए जाएंगे।

डिप्टी सीएम शर्मा ने यह भी कहा कि आने वाले समय में इस कैंपस का और अधिक विस्तार किया जाएगा ताकि छत्तीसगढ़ को फॉरेंसिक साइंस एजुकेशन का हब बनाया जा सके।

Exit mobile version