April 24, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Chhattisgarh

महुआ बीनने गए बुजुर्ग और महिला पर जंगली सुअर का हमला

गरियाबंद जिले के दातबाय गांव में महुआ बीनने गए 70 वर्षीय भगत राम और 45 वर्षीय एक महिला पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। यह घटना सुबह करीब 7 बजे हुई, जब वे जंगल में महुआ इकट्ठा कर रहे थे। अचानक हमले में महिला को गंभीर चोटें आईं, जबकि बुजुर्ग के हाथ और पैर में गहरे जख्म हो गए।

ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला की हालत चिंताजनक बताई, जबकि बुजुर्ग की स्थिति स्थिर है। दोनों का प्राथमिक उपचार जारी है।

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि गर्मी के मौसम में जंगल में अकेले न जाएं और सतर्क रहें। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से वन्यजीवों के बढ़ते खतरे पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।