रायगढ़
ग्रामीणों का विरोध| छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जामटिकरा गांव में ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाकर पिछले 15 वर्षों से देह व्यापार किया जा रहा है।
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि वे कई बार जुटमिल थाने में शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बिगड़ते सामाजिक माहौल से परेशान ग्रामीणों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा और अवैध बिल्डिंग को तोड़ने की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की भूमिका संदिग्ध है और उन्होंने मिलीभगत का भी आरोप लगाया है। महिलाओं का कहना है कि गांव में बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है और यह स्थिति अब बर्दाश्त के बाहर है।