April 27, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Badi Khabar Breaking news Chhattisgarh

GGU बिलासपुर: एनएसएस कैंप में जबरन नमाज पढ़वाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, प्रभारी प्रो. दिलीप झा समेत अधिकारियों पर FIR के आदेश

GGU बिलासपुर: एनएसएस कैंप में जबरन नमाज पढ़वाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, प्रभारी प्रो. दिलीप झा समेत अधिकारियों पर FIR के आदेश

बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) के एनएसएस कैंप में जबरन नमाज पढ़वाने के विवादित मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने खुद कोनी थाना पहुंचकर जांच रिपोर्ट का अवलोकन किया और तत्काल एनएसएस प्रभारी प्रो. दिलीप झा समेत अन्य कार्यक्रम अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

🔹 क्या है मामला?

सूत्रों के अनुसार, एनएसएस कैंप के दौरान छात्रों को जबरन नमाज पढ़ने के लिए बाध्य किया गया था, जिसकी शिकायत सामने आने के बाद यह मामला गरमा गया। शिकायत मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल जांच शुरू की गई।

🔹 एसएसपी ने लिया खुद संज्ञान

जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया अनियमितताएं और जबरदस्ती के संकेत मिलने पर एसएसपी रजनेश सिंह ने सीधे हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया। एसएसपी ने साफ कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में धार्मिक गतिविधियों को जबरन थोपना अस्वीकार्य है और इस पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

🔹 एफआईआर के बाद बढ़ी हलचल

एफआईआर दर्ज होने के बाद विश्वविद्यालय और शैक्षणिक जगत में खलबली मच गई है। मामले को लेकर छात्रों और अभिभावकों में भी नाराजगी देखने को मिल रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी आंतरिक जांच के संकेत दिए हैं और कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।