CBI का बड़ा एक्शन: रेलवे प्रोजेक्ट से जुड़ी झाझरिया कंस्ट्रक्शन लिमिटेड पर छापा, दस्तावेजों की जांच में जुटी टीम
रायपुर। रेलवे से जुड़े कार्यों में गड़बड़ियों की आशंका को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एक टीम ने शुक्रवार सुबह ठेकेदार कंपनी झाझरिया कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के ठिकानों पर छापा मारा। यह कार्रवाई सुबह से शुरू हुई, जिसमें CBI की 8 से 10 अधिकारियों की टीम जांच में जुटी हुई है।
सूत्रों के मुताबिक, CBI को कंपनी के खिलाफ रेलवे प्रोजेक्ट्स में आर्थिक अनियमितताओं और कागजों में हेराफेरी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद यह छापेमारी की गई है। कार्रवाई के दौरान कंपनी कार्यालय में मौजूद महत्वपूर्ण फाइलें, भुगतान रसीदें, ठेका अनुबंध और बैंक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है।
🔹 कई घंटों से जारी है जांच
CBI टीम कंपनी के प्रोजेक्ट दस्तावेजों, वर्क ऑर्डर और खर्चों के ब्योरे की बारीकी से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई केवल एक जगह तक सीमित नहीं है, बल्कि कंपनी के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की संभावना है।
🔹 अधिकारी और कर्मचारी पूछताछ के घेरे में
छापेमारी के दौरान कंपनी के कई वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। CBI ने यह भी संकेत दिए हैं कि यदि अनियमितताओं की पुष्टि होती है तो आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
🔹 रेलवे ठेकों में भ्रष्टाचार की जांच
CBI पहले भी कई बार रेलवे परियोजनाओं में भ्रष्टाचार और फर्जी बिलिंग जैसे मामलों की जांच कर चुकी है। झाझरिया कंस्ट्रक्शन लिमिटेड पर यह छापा ऐसे ही एक बड़े मामले की कड़ी हो सकता है।
CBI की इस कार्रवाई के बाद ठेकेदार कंपनियों और निर्माण एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। अब सभी की निगाहें जांच रिपोर्ट और CBI की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।