रिश्ते में समझौता नहीं चाहतीं अनन्या पांडे, बोलीं- ‘मैं चाहती हूं मेरा पार्टनर मेरी बात सुने’

अभिनेत्री अनन्या पांडे ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपने रिश्तों और रोमांस पर खुलकर चर्चा की। अनन्या ने कहा कि अब वह किसी रिश्ते में समझौता नहीं करेंगी। वह चाहती हैं कि उनका पार्टनर उन्हें वैसे ही स्वीकार करे जैसे वह हैं और उनकी बात सुने।

पॉडकास्ट में बेबाकी से जवाब देते हुए अनन्या ने कहा, “मैंने रिश्तों में खुद से बहुत समझौता किया है, लेकिन अब मुझे यह अच्छा नहीं लगता। मैं अपने पार्टनर से चाहती हूं कि वह मुझे वैसा ही स्वीकार करे जैसी मैं हूं। अब मैं अपनी पसंद और नापसंद में बदलाव नहीं करूंगी। पहले मैं अपनी पसंद को पार्टनर की पसंद के हिसाब से बदल देती थी, जैसे कि खाना या बाहर जाने का चुनाव, लेकिन अब मैं ऐसा नहीं करूंगी।”

रोमांस के बारे में अनन्या ने अपनी सोच भी साझा की। उन्होंने कहा, “रोमांस के लिए मुझे चाहिए कि मेरा पार्टनर मेरी बात सुने और छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखे। मैं हर समय समाधान नहीं चाहती, मुझे बस यह चाहिए कि वह मेरी बात सुने।”

अनन्या पांडे की निजी जिंदगी को लेकर कई चर्चाएं भी रही हैं, खासकर उनके और अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के रिश्ते को लेकर। दोनों के बीच रिश्ते की अफवाहें तब शुरू हुईं जब उन्हें कृति सेनन के घर दीपावली पार्टी में एक साथ देखा गया। इसके बाद दोनों को कई बार एक साथ देखा गया।

कॉफी विद करण में भी करण जौहर ने इस रिश्ते पर बड़ा हिंट दिया था, जब उन्होंने सारा अली खान से पूछा था कि अनन्या में ऐसी कौन सी चीज है जो उनके पास नहीं है। इस पर सारा ने मजाक करते हुए कहा, “नाइट मैनेजर”, जो आदित्य रॉय कपूर के शो की ओर इशारा था। इस पर अनन्या ने शरमाते हुए कहा था, “मैं बिल्कुल ‘अनन्या कोय कपूर’ जैसा महसूस कर रही हूं।”

4o mini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *