April 24, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Uncategorized

बेमेतरा में दिखा बाघ खेत में काम कर रही महिलाओं ने भागकर बचाई जान…

बेमेतरा  छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र में बाघ के sightings से क्षेत्रवासी सहमे हुए हैं। ग्राम बुंदेली और सहसपुर खार में किसानों और चरवाहों ने बाघ को देखा, जिसके बाद खेत में काम कर रही महिलाओं ने अपनी जान बचाने के लिए भागना शुरू कर दिया।

ग्रामीणों की सूचना

ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना सरपंच को दी। बताया जा रहा है कि डोंगीतराई के खेत में भी बाघ के पैरों के निशान मिले हैं। बाघ की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाघ की तलाश में जुट गए।

बाघ की दहाड़ से दहशत

रणबीरपुर और मोहगांव के ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को खेत में पानी की सिंचाई के दौरान उन्होंने पहली बार अपने इलाके में बाघ देखा। बाघ की दहाड़ सुनकर वहां मौजूद लोग पेड़ पर चढ़ गए और अपनी जान बचाई। इसके बाद, वन विभाग को बाघ के घूमने की जानकारी दी गई। शनिवार को साजा में बकरी चराने वाले ने फार्म हाउस के आसपास बाघ देखा, जिसकी सूचना भी वन विभाग को दी गई।

ड्रोन से बाघ की तलाश

वन विभाग की टीम ने बताया कि बाघ की तलाश के लिए ड्रोन की सहायता ली जा रही है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने इस मामले में लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि संबंधित इलाके के आसपास गांव वालों के साथ ही जिलेवासियों को बाघ को लेकर अलर्ट किया गया है। गांवों में कोटवार के जरिए मुनादी कराई जा रही है।