रायपुर: 2000 करोड़ रुपए से अधिक के शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया। बुधवार को लगभग 11 बजे, लखमा अकेले ही ईडी के दफ्तर पहुंचे, क्योंकि उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) को बाहर होने के कारण उपस्थित नहीं हो सके।
इससे पहले, 9 जनवरी को भी ईडी ने कवासी लखमा से पूछताछ की थी, जो लगभग 8 घंटे तक चली थी। ईडी की टीम ने 28 दिसंबर को लखमा के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसके बाद से उनका मोबाइल फोन भी ईडी के कब्जे में है।
कवासी लखमा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “पूछताछ के लिए आज फिर से ईडी ने बुलाया है। सीए को लेकर आने के लिए कहा गया था, लेकिन वह बाहर होने के कारण नहीं आ पाए। मुझे अकेले आना पड़ा। जितनी बार बुलाएंगे, उतनी बार आऊंगा।”
इस मामले में लखमा की लगातार पूछताछ से यह स्पष्ट होता है कि ईडी इस घोटाले की जांच को गंभीरता से ले रही है और सभी संबंधित व्यक्तियों से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।