रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बार-होटलों के खिलाफ एक्साइज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार रात को 5 बार-होटलों में छापेमारी के दौरान बिना होलोग्राम और दूसरे राज्यों की शराब जब्त की गई। जिन बार-होटलों पर कार्रवाई की गई, उनमें विनर, शीतल, शेमरॉक, ग्रैंड नीलम और जिलेट बार शामिल हैं।
एक्साइज विभाग की कार्रवाई: आबकारी आयुक्त आर. शंगीता और कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर संभागीय उड़नदस्ता और जिले के कार्यपालिक आबकारी स्टॉफ ने बार-होटलों की आकस्मिक जांच की। इस दौरान विनार बार में निरीक्षण के दौरान 7 पेटी विदेशी मदिरा (माल्ट) पर बार होलोग्राम नहीं पाया गया, जिसके कारण मदिरा को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। इसके साथ ही अनुज्ञप्ति लायसेंस शर्त क्रमांक 4 (ग) का उल्लंघन होने पर स्वीकृत अभिकर्ता को आरोप पत्र जारी किया गया।
अन्य बार-होटलों में मिली अनियमितताएं:
- शीतल इंटरनेशनल बार: यहां 61 नग बडवाइजर प्रीमियम बीयर, 29 नग बडवाइजर मैग्नम बीयर, और अन्य मदिरा पर भी बार होलोग्राम नहीं था। सभी मदिरा को जब्त कर विभागीय प्रकरण कायम किया गया।
- होटल शेमरॉक ग्रीन: यहां बार के परमिट और स्कंध पंजी के मिलान में कई शराब का रिकॉर्ड नहीं मिला। इसके अलावा, हरियाणा राज्य की शराब भी पाई गई। इस मामले में बार के स्वीकृत अभिकर्ता शैकल वोद्दार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
- ग्रैंड नीलम बार: यहां बिना बार होलोग्राम की 64 बोतल स्प्रिट और 115 बोतल विदेशी मदिरा पाई गई। मदिरा को जब्त कर आरोप पत्र जारी किया गया।
- जिलेट बार: यहां भी एफ.एल. 3 लाइसेंस के नियमों का उल्लंघन पाया गया। बार में 2 बार रूम और 2 स्टॉक रूम का संचालन किया जा रहा था, जो अनुज्ञप्ति की शर्तों का उल्लंघन है।