नए साल का जश्न: रायपुर में 10 करोड़ की शराब और 2 लाख किलो चिकन की बिक्री…

रायपुर। नए साल के स्वागत में रायपुर जिले में लोगों ने जमकर जश्न मनाया, जिसमें शराब और चिकन की बिक्री ने नए रिकॉर्ड स्थापित किए। 31 दिसंबर को जिले में 10 करोड़ रुपए से अधिक की शराब की बिक्री हुई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 15 से 20 प्रतिशत अधिक है। इस बार विदेशी मदिरा की बिक्री में भी खासा इजाफा देखा गया।

चिकन की बिक्री में भी बढ़ोतरी
नए साल के मौके पर चिकन की बिक्री भी जबरदस्त रही। दो दिन में लोगों ने लगभग 2 लाख किलो चिकन खा लिया, जिसकी कीमत तीन करोड़ रुपए से अधिक थी। पोल्ट्री एक्सपर्ट डॉ. मनोज शुक्ला के अनुसार, साल का आखिरी दिन मंगलवार था, लेकिन चिकन की बिक्री बुधवार को अधिक हुई, जिससे पोल्ट्री व्यवसाय को साढ़े तीन करोड़ रुपए का लाभ हुआ।

शराब परोसने के लिए 37 लाइसेंस जारी
पुराने साल के अंतिम दिन शराब परोसने के लिए 37 लोगों को लाइसेंस जारी किए गए, जिनमें ज्यादातर होटल और रेस्टोरेंट संचालक शामिल हैं। इस साल शराब की कीमतों में वृद्धि के कारण आबकारी विभाग को अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है।

पुलिस की सख्त निगरानी
नए साल के जश्न के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए थे। बड़े आयोजनों की ड्रोन से निगरानी की गई और सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों की निगरानी भी की, जिससे कोई बड़ा विवाद या दुर्घटना नहीं हुई।

बदमाशों पर पुलिस की सख्ती
पुलिस ने एक सप्ताह पहले से ही बदमाशों को चेतावनी दी थी, जिससे नए साल के जश्न में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इस बार पुलिस की सख्ती और निगरानी के चलते लोग आपराधिक गतिविधियों से दूर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *