राजनांदगांव (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से भाजपा सांसद संतोष पांडेय आज सड़क किनारे स्थित एक साधारण सैलून में बाल कटवाते हुए नजर आए। यह दृश्य उनके सरल और सहज स्वभाव को दर्शाता है, जबकि यह पल एक प्रेरणा भी बन गया, क्योंकि सांसद ने सैलून के मालिक हीरा ठाकुर के संघर्ष और जज्बे की कहानी साझा की।
सांसद पांडेय ने इस अनुभव को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए कहा, “मेहनत करने के लिए साधन और संसाधन नहीं, बल्कि जज्बे की जरूरत होती है।” पांडेय ने हीरा ठाकुर की तारीफ करते हुए बताया कि वह एक युवा उद्यमी हैं, जिनका खुद का सैलून है।
सांसद पांडेय ने यह भी बताया कि यह सैलून दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू के एक गार्डन में स्थित है, जहां लक्जरी कुर्सियों की बजाय ईंटों से बनी साधारण कुर्सी है। पांडेय ने कहा कि वह पिछले पांच वर्षों से इस सैलून के नियमित ग्राहक हैं और इसे एक परिवार जैसा अनुभव मानते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि हीरा ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन को बढ़ावा दे रहे हैं, क्योंकि वह केवल यूपीआई के जरिए ही भुगतान स्वीकार करते हैं। पांडेय ने कहा, “जब लोकसभा की कार्यवाही स्थगित हुई, तो मैंने यहां आकर उनसे ढेर सारी बातें की।”
सांसद ने हीरा ठाकुर को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए कहा कि मेहनत करने के लिए हमेशा अवसर होते हैं, बस यह जरूरी है कि हम इन्हें पहचानें और सही समय पर सही जगह पर निर्णय लें।