May 23, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Badi Khabar Chhattisgarh Politics

चित्रकोट पार्किंग नाका विवाद: दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, मुर्गा-बियर-बकरा लेकर घेराव

चित्रकोट पार्किंग
चित्रकोट पार्किंग

जगदलपुर।
चित्रकोट पर्यटन स्थल के पार्किंग नाका को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है। लोहंडीगुड़ा एसडीएम द्वारा पार्किंग नाका सील किए जाने के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोहंडीगुड़ा एसडीएम कार्यालय का घेराव किया।

इस विरोध प्रदर्शन की खास बात यह रही कि कांग्रेस ने अनोखे अंदाज़ में प्रदर्शन कर सरकार और प्रशासन पर निशाना साधा। दीपक बैज हाथों में मुर्गा और बियर की बोतल लिए नजर आए, वहीं अन्य कार्यकर्ता बकरा लेकर प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। यह दृश्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

उसरीबेड़ा बाजार में सभा, प्रशासन पर तीखा हमला

घेराव से पहले उसरीबेड़ा बाजार में कांग्रेस द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत स्थानीय नेताओं ने प्रशासन पर जनविरोधी निर्णय लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चित्रकोट जैसे पर्यटन क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई से स्थानीय रोजगार प्रभावित हो रहा है।

पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हुई धक्का-मुक्की

एसडीएम कार्यालय के घेराव के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई। कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण रही, लेकिन वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया।

दीपक बैज का बयान: “जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता”

दीपक बैज ने कहा,

“भाजपा सरकार जनविरोधी रवैया अपना रही है। चित्रकोट के स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी छीनने की कोशिश हो रही है। हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे।”