बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक युवती के लापता होने का मामला गरमा गया है। आरोप है कि एक मुस्लिम युवक ने सिंधी समाज की हिंदू युवती को भगाकर ले गया है। यह मामला प्रेम प्रसंग है या अपहरण, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है, लेकिन युवती के परिजन इसे साफ़ तौर पर अपहरण बता रहे हैं।
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है, जहां से युवती बीते तीन दिनों से लापता है। युवती के परिवार वालों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि एक मुस्लिम युवक उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। उन्होंने युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करने और उसकी तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
हालांकि, पुलिस ने युवती के बालिग होने का हवाला देते हुए फिलहाल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है, जिससे नाराज परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया। मामला बढ़ता देख वे एसएसपी रजनेश सिंह के आवास पहुंच गए और वहां भी प्रदर्शन किया।
एसएसपी रजनेश सिंह ने परिजनों को निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया है। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच जारी है।
यह मामला न केवल कानून व्यवस्था बल्कि सामाजिक तनाव के लिहाज से भी संवेदनशील बनता जा रहा है, जिस पर पुलिस और प्रशासन की सख़्त निगरानी बनी हुई है।