May 19, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Breaking news Chhattisgarh

2025 की द्वितीय नेशनल लोक अदालत में न्यायिक इतिहास रचा, 17,371 मामलों का हुआ समाधान

मुंगेली, 10 मई 2025 — न्यायिक इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ते हुए वर्ष 2025 की द्वितीय नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन जिलेभर में संपन्न हुआ। जिला न्यायालय, तहसील न्यायालय और राजस्व न्यायालयों में एक साथ आयोजित इस विशेष अदालत में न्याय को आमजन के लिए और अधिक सुलभ और प्रभावी बनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:45 बजे जिला न्यायालय मुंगेली में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती गिरिजा देवी मेरावी द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। इस एक दिवसीय लोक अदालत में कुल 21,655 मामलों को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया, जिनमें से 17,371 प्रकरणों का समाधान आपसी सहमति और समझौते के आधार पर किया गया।

लोक अदालत के माध्यम से कुल 51,13,673 रुपए की राशि पर सहमति बनी, जिससे अनेक लोगों को वर्षों से लंबित मामलों में त्वरित राहत मिली।

इस आयोजन में कुछ मानवीय उदाहरण भी सामने आए—परिवार न्यायालय में एक टूटते परिवार को आपसी सहमति से बचाया गया, वहीं एक महिला को उसके पति की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के पांच साल बाद मुआवजे की राशि दिलाई गई।

नेशनल लोक अदालत ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि न्यायपालिका का उद्देश्य केवल निर्णय देना नहीं, बल्कि न्याय को सुलभ बनाना और जनहित में समाधान खोजना भी है।