May 19, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Badi Khabar Breaking news Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन तेज, मुठभेड़ में डीवीसीएम नक्सली ढेर

रायपुर/बीजापुर, 3 मई 2025

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले के शोभा थाना क्षेत्र के घने जंगलों में आज सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया। मारा गया नक्सली डीवीसीएम (डिवीजनल कमेटी मेंबर) स्तर का शीर्ष कमांडर था, जिसकी पहचान आयतु उर्फ योगेश कोरसा के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों की एक टीम आज सुबह गुप्त सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। ऑपरेशन के दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई में आयतु ढेर हो गया, जबकि उसके साथ मौजूद अन्य नक्सली भारी दबाव के चलते मौके से भाग निकले।

मुठभेड़ स्थल से जवानों ने एसएलआर (सेल्फ लोडिंग राइफल) हथियार, नक्सली साहित्य, दैनिक उपयोग की सामग्री और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। यह सफलता सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मारा गया नक्सली आयतु कई बड़ी नक्सली घटनाओं का मास्टरमाइंड रहा है और लंबे समय से सुरक्षा बलों की हिट लिस्ट में शामिल था। इस मुठभेड़ को सरकार की आक्रामक एंटी नक्सल नीति की सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

राज्य के गृह मंत्री ने ऑपरेशन को लेकर जवानों की सराहना की है और कहा है कि नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने तक यह अभियान जारी रहेगा।