April 26, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Uncategorized

कोर्ट कर्मचारी से मारपीट का मामला: गरियाबंद के माहुलपारा में जमीन कब्जा दिलाने पहुंचने पर हुआ हमला

कोर्ट कर्मचारी से मारपीट का मामला: गरियाबंद के माहुलपारा में जमीन कब्जा दिलाने पहुंचने पर हुआ हमला

गरियाबंद। जिले के अमलीपदर थाना क्षेत्र में न्यायालय के आदेश पर जमीन का कब्जा दिलाने पहुंचे कोर्ट कर्मचारी के साथ मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। मामला 24 अप्रैल 2025 का है, जब न्यायालय के आदेशानुसार मूढ़गेलमाल के माहुलपारा गांव में कोर्ट कर्मचारी रामराव सोलंके ज़मीन कब्जा दिलाने संबंधित प्रक्रिया के तहत मौके पर पहुंचे थे।

🔹 आदेश के पालन के दौरान हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, आदेशिका वाहक रामराव सोलंके जब ज़मीन से संबंधित न्यायालयीन आदेश का पालन कराने पहुंचे, तभी मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की। बताया जा रहा है कि ये लोग ज़मीन पर कब्जा बनाए रखना चाहते थे और न्यायालयीन कार्यवाही में बाधा डालने की कोशिश कर रहे थे।

🔹 पुलिस में दर्ज हुई शिकायत

घटना के बाद रामराव सोलंके ने अमलीपदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने हमलावरों के नाम भी बताए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

🔹 न्यायालयीन कार्यवाही में बाधा पर गंभीरता

कोर्ट कर्मचारी के साथ हुई मारपीट को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। अधिकारियों का कहना है कि न्यायालयीन आदेशों का पालन कराने गए कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और भविष्य में ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला न्याय व्यवस्था में हस्तक्षेप और सरकारी कार्य में बाधा से जुड़ा है, जिस पर पुलिस और प्रशासन दोनों ही नजर बनाए हुए हैं।