April 24, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Chhattisgarh

महादेव सट्टा ऐप केस: CBI ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को बनाया आरोपी, FIR दर्ज

नई दिल्ली-रायपुर। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। महादेव सट्टा ऐप (Mahadev Satta App) मामले में सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (EX CM Bhupesh Baghel) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें आरोपी बनाया है। सीबीआई ने इस केस में बघेल को आरोपी नंबर 6 के रूप में शामिल किया है।

कुछ दिनों पहले सीबीआई ने छत्तीसगढ़ में करीब 60 स्थानों पर छापेमारी की थी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई भारतीय सेवा अधिकारियों के ठिकाने भी शामिल थे। अब जांच एजेंसी ने अपनी एफआईआर में बघेल का नाम जोड़ते हुए उन्हें आरोपी बनाया है। इस मामले की पुष्टि न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर की है।

गौरतलब है कि सीबीआई ने महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत कुल 21 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। एफआईआर में प्रमोटर रवि उप्पल, सौरभ चंद्राकर, अशीम दास, सतीश चंद्राकर, चंद्रभूषण वर्मा और भीम सिंह के नाम भी शामिल हैं।