रायपुर। रायपुर नगर निगम के जोन-9 में एक टेंडर विवाद के कारण ठेकेदार और पार्षद के बीच मारपीट हो गई। यह घटना भावना नगर में नौ लाख रुपये के सीसी रोड निर्माण कार्य के टेंडर को लेकर हुई। ठेकेदार ओम राठौर को नाक पर गहरी चोट आई, और खून बहने लगा।
पार्षद ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ओम राठौर द्वारा किए गए काम की गुणवत्ता में कमी रही है, इसलिए वह इस ठेके के हकदार नहीं हैं। वहीं ठेकेदार का आरोप है कि पार्षद अपने चहेते ठेकेदार पवन जैन को यह टेंडर दिलवाना चाहते हैं। टेंडर विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। इस घटना में ठेकेदार ओम राठौर गिर गए और उनकी नाक पर चोट लग गई।
पार्षद का मोबाइल छीनने का आरोप
मारपीट के दौरान ठेकेदार ने पार्षद का मोबाइल भी छीन लिया। पार्षद के परिवार वालों का आरोप है कि ठेकेदार ने यह मोबाइल छीना है। इस मामले में पार्षद ने मोवा थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
ठेकेदार ने जताया जान का खतरा
मारपीट के बाद ओम राठौर ने नगर निगम कार्यालय में वीडियो बनाते हुए कहा कि उन्हें पार्षद से जान का खतरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्षद के लोग उन्हें जान से मार सकते हैं और उनकी जान को खतरा बना हुआ है।
पार्षद और ठेकेदार दोनों ने दी शिकायतें
इस घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे। ठेकेदार संघ ने पार्षद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, वहीं पार्षद के लोग भी ठेकेदार के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।