CG Box News Blog Badi Khabar स्वास्थ्य मंत्री का दंत महाविद्यालय में औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं की बिगड़ी तस्वीर पर जताई नाराजगी
Badi Khabar Chhattisgarh Health

स्वास्थ्य मंत्री का दंत महाविद्यालय में औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं की बिगड़ी तस्वीर पर जताई नाराजगी

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को रायपुर स्थित शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जायसवाल कॉलेज की अव्यवस्थाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर नाराज नजर आए।

उन्होंने कॉलेज में स्टाफ और प्रोफेसरों की भारी कमी पर चिंता जाहिर करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान किया जाए। मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई तय है। जायसवाल ने कहा कि सरकार का लक्ष्य जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है और इसमें किसी भी स्तर पर कोताही को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version