May 19, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Badi Khabar Breaking news Chhattisgarh

स्काई वॉक निर्माण पर गरमाई सियासत: साय सरकार के फैसले के बाद कांग्रेस पर बरसे राजेश मूणत, कहा – “टेक्निकल रिपोर्ट तो पढ़ लो कांग्रेस वालों!”

रायपुर, छत्तीसगढ़:
राजधानी रायपुर में आठ वर्षों से अधूरे पड़े स्काई वॉक प्रोजेक्ट को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। साय सरकार द्वारा निर्माण कार्य को पुनः प्रारंभ करने के फैसले के तुरंत बाद कांग्रेस नेताओं के बयानों की बाढ़ सी आ गई है। इसी बीच रायपुर पश्चिम के विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश मूणत ने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए तीखा तंज कसा।

मीडिया से बातचीत में मूणत ने कहा, “कांग्रेस नेताओं को कुछ समझ नहीं आता, बिना सिर-पैर की बातें कर रहे हैं। उन्हें पहले टेक्निकल रिपोर्ट पढ़नी चाहिए, फिर बयान देना चाहिए। विकास के काम में रोड़े अटकाना कांग्रेस की पुरानी आदत है।”

गौरतलब है कि राजधानी के दिल कहे जाने वाले जय स्तंभ चौक पर स्काई वॉक का निर्माण पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय शुरू हुआ था, जिसे कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में रोक दिया गया था। भाजपा नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस ने इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को केवल राजनीतिक द्वेष के चलते अधूरा छोड़ दिया, जिससे न सिर्फ यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई, बल्कि शहर की सूरत भी बिगड़ी।

साय सरकार के फैसले के बाद शहरवासियों में उम्मीद जगी है कि अब यह प्रोजेक्ट पूरा होगा और ट्रैफिक जाम व पैदल यात्रियों की समस्याओं का समाधान निकलेगा। लेकिन कांग्रेस नेताओं ने इसे एक “विफल परियोजना” बताकर आलोचना शुरू कर दी है।

मूणत ने दो टूक कहा, “कांग्रेस का काम सिर्फ विरोध करना है। जब हम अधूरा काम पूरा कर रहे हैं, तो उन्हें बुरा लग रहा है। लेकिन अब जनता देख रही है कि कौन विकास चाहता है और कौन रुकावट बनता है।”

इस प्रकरण से साफ है कि स्काई वॉक अब केवल एक निर्माण परियोजना नहीं, बल्कि रायपुर की राजनीति का नया अखाड़ा बन चुका है। आने वाले समय में यह मुद्दा नगर निगम से लेकर विधानसभा तक की बहस का केंद्र बन सकता है।