April 24, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Uncategorized

सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद , सुरक्षित लौट रहे जवान

सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद जवान अपने बेस कैंप की ओर लौट रहे हैं। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रातभर जंगल में तैनात रहने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को सुरक्षित करते हुए वापसी शुरू कर दी है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव को भी जवान अपने साथ ला रहे हैं। कांकेर की इस मुठभेड़ को भी नक्सल विरोधी अभियान की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। जानकारी के अनुसार, दोपहर तक मारे गए नक्सलियों के शव कांकेर लाए जा सकते हैं। वहीं, सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखा है ताकि यदि कोई नक्सली अब भी छिपा हो तो उसे पकड़ने की कार्रवाई की जा सके।

अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, इलाके में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है और ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा।