April 24, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Uncategorized

विधायक देवेंद्र यादव के मामले में कोर्ट ने दी 10 दिन की मोहलत, याचिकाकर्ता ने उठाए गंभीर सवाल…

रायपुर: विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ चल रहे मामले में पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए उनके वकील को अंतिम मौका दिया है। अधिवक्ता बीपी शर्मा ने बताया कि विधायक जेल में हैं और उनसे मुलाकात का समय नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण जवाब पेश करने में विलंब हो रहा है।

इस पर याचिकाकर्ता के अधिवक्ता एन के शुक्ला ने कहा कि विधायक के अधिवक्ता जेल जाकर विधायक से एक या दो बार नहीं, बल्कि लगभग आठ बार मिल चुके हैं। उन्होंने उन तारीखों की भी जानकारी दी जब वकील ने विधायक से मुलाकात की थी। झूठ पकड़े जाने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई और जवाब पेश करने के लिए विधायक यादव को 10 दिन की मोहलत दी। इसके साथ ही, दोनों पक्षों को एक बार फिर समय दिया गया है।

याचिका का विवरण

याचिकाकर्ता ने हलफनामे में सही तथ्यों का खुलासा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। याचिका में देवेंद्र यादव पर अचल संपत्ति के संबंध में सही जानकारी न देने का भी आरोप लगाया गया है। याचिकाकर्ता ने चुनाव याचिका के पैरा 21 से 24 तक विभिन्न प्रासंगिक तथ्यों का उल्लेख किया है।

22 दिसंबर 2024 की सुनवाई में प्रतिवादी के अधिवक्ता बीपी सिंह और मलयनाथ ठाकुर ने मामले में निर्देश प्राप्त करने और लंबित आवेदनों पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। अगली सुनवाई 4 फरवरी 2025 को तय की गई है।

इस मामले में अब देखना यह है कि विधायक देवेंद्र यादव और उनके अधिवक्ता कोर्ट के सामने क्या जवाब पेश करते हैं और क्या इस मामले में कोई नया मोड़ आता है।