छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम कोसावाड़ी में 7 वर्षीय मासूम बच्ची के रहस्यमय तरीके से लापता होने के 16 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। इस मामले को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश और चिंता व्याप्त है।
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने मीडिया से बातचीत में इस मामले को अत्यंत संवेदनशील बताते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम खुद चाह रहे हैं कि बच्ची की सकुशल वापसी हो। पुलिस प्रशासन और सरकार पूरी ताकत के साथ लगी हुई है, हर एंगल से जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।”
इस बीच, जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने लापता बालिका के परिजनों से मुलाकात की और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर विशेष जांच दल (SIT) के गठन, जांच की निगरानी उच्चस्तरीय अधिकारी द्वारा कराने और पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता व सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, “जब प्रदेश के डिप्टी सीएम और केंद्रीय मंत्री का क्षेत्र ही सुरक्षित नहीं है, तो राज्य की आम जनता की सुरक्षा की क्या गारंटी है?”
स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को भी इस मामले से संबंधित कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि बच्ची को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जा सके।