April 24, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Uncategorized

रायपुर में नालंदा-2: साइंस कॉलेज चौपाटी की जगह बनेगी भव्य लाइब्रेरी

रायपुर के जीई रोड पर स्थित साइंस कॉलेज चौपाटी को हटाकर वहां “नालंदा-2” नाम से एक भव्य और आधुनिक लाइब्रेरी बनाने की योजना तैयार की गई है। नगर निगम ने इस परियोजना की ड्राइंग और डिजाइन तैयार कर ली है और जल्द ही प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।

भाजपा के वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत, जो रायपुर पश्चिम से विधायक हैं, ने मंगलवार को इस परियोजना का प्रजेंटेशन देखा और इसे अपनी सहमति दी। उन्होंने पहले भी चौपाटी का विरोध किया था, लेकिन कोर्ट के स्टे के चलते इसे हटाया नहीं जा सका।

उनके अनुसार, यह व्यावसायिक गतिविधियों का केंद्र बन गया है, जिससे साइंस कॉलेज के छात्रों को पढ़ाई के लिए सही माहौल नहीं मिल पा रहा है। अब, नगर निगम इस महत्वपूर्ण परियोजना को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिससे छात्रों को एक शांत और शिक्षा को समर्पित अध्ययन स्थल मिल सकेगा।