May 21, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Badi Khabar Breaking news Chhattisgarh

रायपुर: भाजयुमो नेता सोनू राजपूत और उसके भाई पर युवती से मारपीट और पथराव का आरोप, एफआईआर दर्ज

रायपुर।
राजधानी रायपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता सोनू राजपूत और उसके भाई की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। शनिवार रात गंज थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आवारा कुत्तों को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि सोनू राजपूत और उसके भाई ने एक युवती के साथ पहले कहासुनी की, फिर उसे बेरहमी से पीट डाला। मारपीट के बाद आरोपी युवती के घर तक पहुंच गए और वहां पथराव कर माहौल को और भयावह बना दिया।

पीड़िता और उसके परिवार ने घटना की जानकारी तुरंत गंज थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है

गंज थाना प्रभारी के अनुसार, “मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। कानून से ऊपर कोई नहीं है, उचित कार्रवाई की जाएगी।”

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है। वे मांग कर रहे हैं कि ऐसे तत्वों पर त्वरित और कठोर कार्रवाई हो, ताकि शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

वहीं, अब यह मामला राजनीतिक रंग भी पकड़ सकता है क्योंकि आरोपी का संबंध सत्ताधारी दल की युवा इकाई से है।