April 28, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Badi Khabar Chhattisgarh

रायपुर पुलिस की दिल्ली में बड़ी कार्रवाई: ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार

​रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में KABooK पैनल क्रमांक 108 और 10 पर छापा मारा। इस ऑपरेशन में 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक अंतर्राज्यीय आरोपी भी शामिल है। पुलिस ने रेड के दौरान लगभग 6 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। ​

यह कार्रवाई रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर की गई। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और थाना खम्हारडीह की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। रेड के दौरान KABooK पैनल का संचालक राकेश मदनानी उर्फ डाकी भी गिरफ्तार हुआ, जो पूरे नेटवर्क को चला रहा था।​

पुलिस ने रेड के दौरान 17 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप, 22 बैंक पासबुक, 7 चेकबुक, 27 एटीएम/डेबिट कार्ड, 1 सीपी प्लस कैमरा, 2 पावर एक्सटेंशन बोर्ड, और सट्टेबाजी से संबंधित रजिस्टर और पेन जब्त किए हैं। जब्त सामान का कुल अनुमानित मूल्य करीब 6 लाख रुपये आंका गया है।​

इस पूरे रैकेट का खुलासा तब हुआ जब 12 अप्रैल 2025 को रायपुर के राजीव नगर इलाके में शिवा टेलीकॉम में ऑनलाइन सट्टेबाजी करते हुए जय मोटवानी और गौतम मदनानी को पकड़ा गया था। उनकी पूछताछ और तकनीकी जांच के बाद पुलिस को दिल्ली के द्वारका में सक्रिय KABooK पैनल की जानकारी मिली। इसके बाद रायपुर पुलिस ने रेकी कर दिल्ली पहुंचकर सफल रेड की।​

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 84/25 दर्ज किया गया है। उन पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022, BNSS की धारा 318(4), 61(2), 112(2) और भारतीय तार अधिनियम की धारा 25C के तहत कार्रवाई की गई है।​

रायपुर पुलिस ने बताया कि आईपीएल 2025 के दौरान अब तक 21 मामलों में 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कुल मिलाकर करीब 1 करोड़ रुपये से अधिक का मशरूका जब्त किया गया है। Gajanand, Mr Bean, Winpro, Diamond, Kingdombook, और Lotus जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी लगातार कार्रवाई जारी है।​

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि ऐसे अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके