रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र स्थित गारे पेलमा 4/6 जिंदल कोयला खदान में बीते 6 दिनों से डंप कोयले में भीषण आग लगी हुई है। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही हैं और भारी मात्रा में धुआं वातावरण को प्रदूषित कर रहा है। इस आग की चपेट में आकर हजारों टन कोयला जलकर खाक हो चुका है, जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि आग लगने की सूचना के बावजूद कंपनी प्रबंधन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। न तो फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और न ही आग पर काबू पाने की कोई सक्रिय कोशिश हो रही है। इससे क्षेत्र में पर्यावरण और स्वास्थ्य संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
गांव वालों का कहना है कि धुएं से सांस लेना मुश्किल हो रहा है और बच्चों व बुजुर्गों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। इस गंभीर लापरवाही को लेकर प्रशासन और पर्यावरण विभाग से हस्तक्षेप की मांग की जा रही है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो यह आग और भी विकराल रूप ले सकती है।