April 24, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Chhattisgarh

महानदी से अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, मशीन और वाहन जब्त

आरंग: प्रशासन द्वारा महानदी से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को ग्राम कागदेही में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की शिकायत मिलने पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाए।

आरंग एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन और तहसीलदार सीता शुक्ला के नेतृत्व में राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 1 चैन माउंटेन मशीन और 3 हाइवा वाहनों को जब्त कर लिया। जानकारी के अनुसार, ग्राम कागदेही में अवैध रूप से रेत के परिवहन के लिए रैंप तैयार कर महासमुंद जिले से रेत निकासी की जा रही थी। शिकायत मिलने पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार गजानंद सिदार, खनिज विभाग के सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा, वीरेंद्र बेलचंदन, जितेंद्र केशरवानी, जितेंद्र वर्मा, लुकेश वर्मा और छबि साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रशासन की इस सख्ती से अवैध रेत उत्खनन में शामिल लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। आगे भी प्रशासन इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए रखेगा।