April 25, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Breaking news

मध्य प्रदेश: पत्नी ने पति को दी नींद की गोली, प्रेमी संग 3 लाख लेकर फरार

मध्य प्रदेश छतरपुर जिले के खजुराहो से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति को दर्द की गोली के बहाने नींद की गोली खिला दी और फिर अपने प्रेमी के साथ 3 लाख रुपये लेकर फरार हो गई। इस दौरान उसने पति और दो बच्चों को घर में छोड़ दिया।

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, खजुराहो थाना क्षेत्र के बेनीगंज गांव में रहने वाले धर्मेंद्र नामदेव को रात में सीने में दर्द हुआ। उन्होंने पत्नी बबली से दर्द की गोली मांगी। लेकिन बबली ने उन्हें दर्द की गोली की जगह नींद की गोली दे दी। पति के सो जाने के बाद बबली अपने प्रेमी शिवम कुमार के साथ फरार हो गई और अपने साथ 3 लाख रुपये भी ले गई।

पति ने दर्ज कराई शिकायत
सुबह नींद खुलने पर धर्मेंद्र को पत्नी की हरकत का पता चला। उन्होंने आसपास के गांवों और रिश्तेदारों के यहां बबली की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने खजुराहो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कुछ दिन बाद बबली के प्रेमी शिवम ने धर्मेंद्र को फोन कर बताया कि बबली उसके साथ है। बबली ने भी पति के पास लौटने से साफ इनकार कर दिया।

महिला ने जारी किया शपथ पत्र
बबली ने एक शपथ पत्र जारी कर कहा कि वह अपने पति, 11 साल पुरानी शादी, संपत्ति और दो बच्चों (एक बेटा और एक बेटी) से कोई संबंध नहीं रखना चाहती। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है।

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बीच, पीड़ित पति धर्मेंद्र अपनी पत्नी की करतूत से स्तब्ध हैं और बच्चों के साथ अकेले रह गए हैं।