भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाला: रायपुर में EOW की बड़ी कार्रवाई, चार अधिकारी गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों पर आर्थिक अपराध अन्वेषण विभाग (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को EOW ने इस मामले में चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। इन अधिकारियों पर प्रोजेक्ट के काम में गंभीर गड़बड़ी और फर्जीवाड़े के आरोप लगे हैं।
🔹 एक दिन पहले हुई थी बड़े पैमाने पर छापेमारी
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार, 26 अप्रैल को EOW की टीम ने रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग-भिलाई, अभनपुर और आरंग सहित 16 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान विभाग ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, फाइलें और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए थे, जो गड़बड़ी के सबूत के तौर पर सामने आए हैं।
🔹 करोड़ों के फर्जीवाड़े की आशंका
सूत्रों के मुताबिक, भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण और अन्य कार्यों के दौरान कागजों में काम पूरा दिखाकर करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई थी। EOW की शुरुआती जांच में सामने आया है कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता किया गया और फर्जी बिलिंग के जरिए बड़ी राशि का दुरुपयोग हुआ।
🔹 गिरफ्तार अधिकारियों से पूछताछ जारी
गिरफ्तार किए गए चारों अधिकारियों से फिलहाल गहन पूछताछ की जा रही है। EOW को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं और इस घोटाले में अन्य अधिकारियों व ठेकेदारों की भूमिका भी सामने आ सकती है।
🔹 आगे की कार्रवाई तेज
EOW अधिकारियों का कहना है कि जांच आगे भी जारी रहेगी और यदि जरूरत पड़ी तो और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। विभाग ने इस मामले को राज्य के बड़े घोटालों में से एक मानते हुए पूरे नेटवर्क को खंगालने की तैयारी कर ली है।
छत्तीसगढ़ में इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है और सरकार ने भी भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।