बीजापुर। जिले के पालनार कैंप से शुक्रवार सुबह एरिया डॉमिनेशन के लिए निकली सुरक्षाबलों की टीम को चेरपाल से 2 किमी दूर पालनार रोड पर 45 किलो का आईईडी बरामद हुआ। नक्सली इस विस्फोटक से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता से उनका मंसूबा नाकाम हो गया।
बीडीएस बीजापुर और केरिपु 222 वाहिनी की टीम ने मौके पर पहुंचकर IED को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। धमाके के कारण दूर तक मिट्टी उड़ गई, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। जवानों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया, जिससे क्षेत्र में राहत का माहौल है।